Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 20:32
ज़ी न्यूज ब्यूरोचेन्नई : अभिनेता कमल हासन को शनिवार शाम एक बड़ी राहत मिली। तमिलनाडु में फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन को लेकर चला आ रहा गतिरोध समाप्त गया। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम संगठनों और कमल हासन के बीच हुई बैठक में गतिरोध का हल निकाल लिया गया।
इस बैठक की मध्यस्थता तमिलनाडु के गृह सचिव ने की ताकि फिल्म के प्रदर्शन के लिए एक सुलह पर पहुंचा जा सके।
रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता एवं मुस्लिम संगठनों के बीच हुई बैठक के दौरान फिल्म के उन हिस्सों पर चर्चा हुई जिसे इस्लाम एवं मुस्लिमों की भावनाओं के खिलाफ पाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पक्ष के एक समझौते पर पहुंच गए। फिल्म कुछ संशोधन के साथ अब तमिलनाडु में प्रदर्शित की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक पांच घंटे तक चैली बैठक के दौरान हासन फिल्म में सात जगहों पर कांट-छांट करने के लिए तैयार हुए। संगठनों ने फिल्म में 10 जगहों पर कैंची चलाने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि 95 करोड़ रुपये की लागत में बनाई गई यह फिल्म वास्तव में 25 जनवरी को तमिल और तेलुगू भाषा में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन इसके एक दिन पहले मुस्लिम संस्थाओं द्वारा इस समुदाय को गलत रूप में प्रस्तुत किए जाने की शिकायत किए जाने पर तमिलनाडु सरकार ने इस पर दो सप्ताह तक रोक लगा दी थी। `विश्वरूपम` के हिंदी संस्करण को पूरे भारत में शुक्रवार को प्रदर्शित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 20:32