हिंदी फिल्मों के निर्देशक बीआर इशारा का निधन

हिंदी फिल्मों के निर्देशक बीआर इशारा का निधन

मुंबई: चेतना और एक नजर जैसी बहुचर्चित हिंदी फिल्मों के निर्देशक बी आर इशारा का बुधवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह टीबी से पीड़ित थे।

1970 के दशक में निर्देशन और लेखन से प्रसिद्धि पाने वाले इशारा को हम दो हमारे दो , जरूरत और मिलाप जैसी फिल्मों के लिए भी याद किया जाता है। उन्हें परवीन बाबी को हिंदी सिनेमा में लाने का भी श्रेय है।

उन्होंने अमिताभ बच्चन, रीना राय, शत्रुघ्न सिन्हा, राज किरण, रजा मुराद जैसे अपने दौर के सितारों के साथ काम किया। उनकी फिल्म ‘एक नजर’ में काम कर चुके अमिताभ ने उन्हें ट्विटर पर याद किया और फिल्मों में उनके योगदान की चर्चा की। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 16:54

comments powered by Disqus