हिट एंड रन मामला: सलमान के खिलाफ याचिका खारिज

हिट एंड रन मामला: सलमान के खिलाफ याचिका खारिज

हिट एंड रन मामला: सलमान के खिलाफ याचिका खारिज मुंबई : महानगर की एक सत्र अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें 2002 के हिट एंड रन मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई थी। इस मामले में सलमान खान संलिप्त थे।

न्यायमूर्ति एस. डी. देशपांडे ने फैसला दिया कि केवल प्रभावित पक्ष, शिकायतकर्ता या गवाह को ही हस्तक्षेप का अधिकार है।

अदालत ने कहा कि इस मामले में आवेदक संतोष दांडकर न तो गवाह हैं, न ही शिकायतकर्ता और न ही संबंधित पक्ष। इसलिए उन्हें हस्तक्षेप की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

अदालत ने दांडकर की दूसरी याचिका को भी खारिज कर दिया जिसमें शिकायत को मजिस्ट्रेट की अदालत से स्थानांतरित कर सत्र अदालत में करने की मांग की गई थी। इस मामले में पुलिस पर गलत गवाह पेश करने का आरोप लगाया गया, जिससे सुनवाई में विलंब हो रहा है।

न्यायाधीश ने कहा कि शिकायत को स्थानांतरित करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। उन्होंने इस मामले में आवेदक से उपरी अदालत या सत्र न्यायालय के प्रिंसिपल न्यायाधीश से संपर्क करने को कहा।

सलमान ने 2002 के हिट एंड रन मामले में याचिका दायर कर मांग की है कि मीडिया को कार्यवाही की सत्य एवं निष्पक्ष रिपोर्ट देने का आदेश दिया जाए जिस पर अदालत ने फैसला 15 अक्तूबर तक टाल दिया।

अदालत ने कहा कि सलमान ने मामले में सही रिपोर्टिंग नहीं करने के लिए कुछ मीडिया चैनलों के खिलाफ उच्च न्यायालय में मानहानि और दीवानी मामला दायर किया गया है। मामला चूंकि उच्च न्यायालय में लंबित है इसलिए सत्र अदालत अभिनेता की याचिका पर इसमें कोई फैसला नहीं देगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 22:44

comments powered by Disqus