हिट एंड रन मामला: सलमान खान हो सकती है दस साल की जेल- Salman Khan might face 10 years imprisonment for 2002 hit-and-run case

हिट एंड रन मामला: सलमान खान हो सकती है दस साल की जेल

हिट एंड रन मामला: सलमान खान हो सकती है दस साल की जेलमुंबई : बालीवुड अभिनेता सलमान खान को जोरदार झटका देने वाले एक फैसले में यहां की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने महाराष्ट्र सरकार के आवेदन को गुरुवार को स्वीकार कर लिया कि 2002 के ‘‘हिट एंड रन’’ मामले में खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (दो) (गैर इरातदन हत्या) के तहत सुनवायी की जानी चाहिए।

इस मामले में अभी खान के खिलाफ धारा 304 (1) के तहत सुनवाई हो रही है जो लापरवाही से गाड़ी चलाने से संबद्ध है और इसमें अधिकतम दो साल तक की सजा हो सकती है। दूसरी ओर धारा 304 (दो) के तहत अधिकतम 10 साल तक की सजा हो सकती है।

मजिस्ट्रेट ने आज के आदेश के बाद यह मामला सुनवाई के लिए सत्र अदालत को सौंप दिया क्योंकि यह गंभीर आरोप है। उनके वकील दिपेश मेहता ने कहा कि सलमान को 11 फरवरी को सत्र अदालत में पेश होना होगा।

गौरतलब है कि 28 सितंबर 2002 को सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर ने एक उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा में एक बेकरी में टक्कर मार दी थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। गाड़ी कथित तौर पर सलमान चला रहे थे।

बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत में इस मामले की सुनवाई 2006 में हुयी थी। मेहता ने कहा कि सलमान के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 19:19

comments powered by Disqus