Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 09:17

नई दिल्ली : साजिद खान ने 80 के दशक का उत्तेजक नाटक फिर पैदा करने के लिए `हिम्मतवाला` रीमेक में अजय देवगन को शेर से लड़वाया है। अजय देवगन का कहना है कि वह दूसरी बार शेर से लड़े हैं लेकिन इस बार उन्होंने काफी ऐहतियात बरती थी। `हमने सुक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और अब इस तरह के सीन करना आसान हो गया है।`
उन्होंने कहा `विजयपथ` में जब मैं शेर से लड़ रहा था तब सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे..हम पिंजरे में लड़ रहे थे। साजिद ने कहा कि हिम्मतवाला के सेट पर शेर की अजय से इतनी दोस्ती हो गई कि वह आराम से सेट पर घूम रहा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 09:17