`हिरोईन` का किरदार कभी निभा पाएंगी ऐश्वर्या? -Vidya Balan as MS Subbulakshmi: Aishwarya Rai does a ‘Heroine’ again?

`हिरोईन` का किरदार निभा पाएंगी ऐश्वर्या?

`हिरोईन` का किरदार निभा पाएंगी ऐश्वर्या?ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अदाकारा ऐश्वर्या राय के हाथ से एक बार फिर एक बड़ी फिल्म का ऑफर छिटककर किसी और के पास चला गया है। पहले मधुर भंडारकर और अब राजीव मेनन। खबर है कि राजीव मेनन जानीमानी गायिका एमएस सुभलक्ष्मी के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे। उनकी टीम ने इस फिल्म में एमएस सुभलक्ष्मी के रोल के लिए ऐश्वर्या से बातचीत की लेकिन ऐश्वर्या ने इसपर ठंडा रिस्पांस दिया। उन्होंने इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी नही दिखाई।

लिहाजा यह रोल ऐश्वर्या की बजाय विद्या बालन को मिल गया। खबर है कि ऐश्वर्या राय के कोई रिस्पांस नहीं देने के बाद राजीव मेनन ने इस फिल्म के लिए विद्या बालन को साइन कर लिया है।

गौरतलब है कि मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोईन भी ऐश्वर्या ने छोड़ दी थी और उसके बाद वह फिल्म करीना कपूर को मिली थी। यह सभी जानते है कि हिरोइन करीना कपूर के लिए महत्वाकांक्षी फिल्म थी जिसमें अभियन के लिए उन्हें फिल्म समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली।

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 11:32

comments powered by Disqus