हिल्टन को गोवा आकर हुआ जादुई अहसास

हिल्टन को गोवा आकर हुआ जादुई अहसास

हिल्टन को गोवा आकर हुआ जादुई अहसास पणजी : अमेरिका की मशहूर हस्ती पेरिस हिल्टन कहती हैं कि अपने देश से एक लंबी यात्रा के बाद गोवा पहुंचकर उन्हें एक जादूई सा अहसास हुआ। यहां आकर वह खुद को धन्य महसूस कर रही हैं। हिल्टन यहां इंडियन रिसॉर्ट फैशन वीक 2012 में प्रस्तुति देने के लिए आई हैं।

उन्होंने ट्वीट किया कि मैं बहुत खुश हूं। मैं रिवर वीपरी के साथ पानी के उपर एक खूबसूरत से विला में हूं। यहां बहुत शांति है। यह एक जादुई अहसास है। मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। कल फैशन वीक के अंतिम दिन हिल्टन डीजे-प्रस्तुति देंगी। यह फैशन और संगीत का एक मिश्रण होगा।

31 वर्षीय हिल्टन कल गोवा के वास्को हवाईअड्डे पर दुबई और मुंबई होती हुई एक लंबी उड़ान के बाद पहुंचीं।
उन्होंने ट्वीट किया कि एक लंबे सफर के बाद हम आखिरकर गोवा पहुंच ही गए। हिल्टन फैशन वीक की पार्टी में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बार हिल्टन इस समारोह की सबसे बड़ी सेलेब्रिटी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत में समय अच्छा गुजर रहा है। इस सप्ताहांत पर होने वाली फैशन वीक पार्टी के लिए बहुत उत्साहित हूं। हिल्टन की यह पहली भारत यात्रा नहीं है। पिछले साल, उन्होंने मुंबई में अपने हैंडबैगों के डिजाइन लॉन्च किए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 14:48

comments powered by Disqus