हिल्टन से मिलने को दिखी बेताबी - Zee News हिंदी

हिल्टन से मिलने को दिखी बेताबी



मुंबई. जब से हॉलीवुड सोशलाइट पेरिस हिल्टन भारत आईं हैं, उनसे मिलने के लिए आम आदमी ही नहीं, बॉलीवुड सितारे भी बेताब दिखे. मुंबई के जे डब्ल्यू मेरियट होटल में ठहरी पेरिस हिल्टन के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया.

पेरिस हिल्टन के लिए मुंबई में इस पार्टी का आयोजन मशहूर सोशलाइट क्वीनी डोडी ने किया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने पहुंच कर माहौल को रंगीन बनाया.

 

इस पार्टी में बिपाशा बसु, कंगना रानावत, गुल पनाग, अतुल कस्बेकर, आदेश श्रीवास्तव, संदीप सोपारकर, श्वेता साल्वे, पिया त्रिवेदी,  मंदिरा बेदी, सुष्मिता सेन सहित कई मशहूर हस्तियां पहुंची. इन सबसे मिलकर पेरिस काफी खुश नजर आईं और सबके साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं. सभी सितारों पर उनसे मिलने की खुशी साफ झलक रही थी. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 13:14

comments powered by Disqus