Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 17:19

नई दिल्ली : अभिनेत्री करीना कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म `हीरोइन` का पहला ट्रेलर यू-ट्यूब पर 20 लाख दर्शकों देखा। इस फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को छोटे पर्दे और इंटरनेट पर एक साथ जारी किया गया था और दर्शकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया से मधुर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मधुर ने एक बयान में कहा कि मैं ट्रेलर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं। यह सिर्फ एक शुरुआत है।
इस फिल्म में करीना को माही अरोड़ा नाम की एक अभिनेत्री का किरदार दिया गया है जिसके जरिए फिल्मी कलाकार के जीवन के उतार-चढ़ावों को प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है। फिल्म की शुरुआती झलकियों में एक अभिनेत्री की जिंदगी के हरेक पहलू उसके संघर्ष, सफलता, असफलता को दिखाया गया जिसमें से ज्यादातर दृश्यों में करीना काफी आकर्षक नजर आई हैं। ट्रेलर में करीना के आइटम नम्बर `हलकट जवानी` के दृश्य भी शामिल किए गए हैं। यूटीवी मोशन पिक्चर की फिल्म `हीरोइन` 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:19