हृदयनाथ पुरस्कार से सम्मानित होंगी लता दीदी - Zee News हिंदी

हृदयनाथ पुरस्कार से सम्मानित होंगी लता दीदी

मुंबईः स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को संगीत के क्षेत्र में उसके जीवन भर के योगदान के लिए प्रथम हृदयनाथ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार की स्थापना शहर के सामाजिक एवं सांकृतिक संगठन हृदयेश कला द्वारा किया गया है. 28 सितंबर को लता दीदी के 82वें जन्मदिन पर  सुपर स्टार अमिताभ बच्चन उन्हें  सम्मानित करेंगे.

हृदयेश कला के अध्यक्ष अविनाश प्रभावाल्कर ने कहा किइस संस्था की स्थापना लता के छोटे भाई और प्रसिद्ध संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के 53वें जन्मदिन पर 26 अक्टूबर 1990 को किया गया था. हृदयनाथ मंगेशकर इस साल अपने जीवन के 75वें वर्ष में प्रवेश करेंगे. हृदयेश कला की तरफ से कहा गया कि लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रत्येक साल उनके जन्मदिन पर दिया जाएगा.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 21:50

comments powered by Disqus