हेफनर की सहयोगी रहीं मैरी का निधन

हेफनर की सहयोगी रहीं मैरी का निधन

लॉस एंजिलिस : प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूज हेफनर ने लंबे समय तक अपने सहयोगी रहीं मैरी ओकोनोर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ई ऑन लाइन की खबरों के मुताबिक, 86 वर्षीय हेफनर ने ट्विटर पर मैरी ओकोनोर के निधन का जिक्र करते हुए अफसोस जताया है।

मैरी 40 साल से अधिक समय तक हेफनर की सहायक रहीं और उन्होंने रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘गर्ल्स नेक्सट डोर’ में भाग लिया था।

हेफनर ने लिखा है ‘ मैरी का आज निधन हो गया। हम लोग उसे बहुत प्यार करते थे... इतना कि उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। ’ ट्विटर पर ‘द गर्ल्स नेक्सट डोर’ के कलाकारों ने और हेफनर की नयी पत्नी क्रिस्टल हैरिस ने भी मैरी को श्रद्धांजलि दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 09:50

comments powered by Disqus