हेफनर को पंसद है फिल्में देखना - Zee News हिंदी

हेफनर को पंसद है फिल्में देखना

लंदन  : प्लेबाय के संस्थापक हग हेफनर को शाम फिल्में देखकर अथवा ताश खेलकर बिताना पसंद है ।

 

कान्टेक्टम्यूजिक के अनुसार 85 वर्षीय हेफनर ने कहा कि वह अपनी रात व्यस्त होकर गुजारना पसंद करते हैं ।

 

कई महिलाओं के साथ मित्रता के लिये जाने जाने वाले हेनफर ने कहा ‘ सोमवार की रात उन्होंने एक पुरानी फिल्म देखी मंगलवार की रात प्रेमिकाओं के साथ खेलकर बितायी बुधवार की रात मित्रों के साथ खेल कर गुजारी बृस्पतिवार को लड़कियों के साथ रात का भोजन किया और सप्ताहांत में मित्रों के साथ भोजन किया तथा एक नयी और पुरानी फिल्म देखी । ’  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 10:39

comments powered by Disqus