Last Updated: Friday, February 10, 2012, 06:59
लंदन : पामेला एंडरसन को एक बार फिर प्लेबॉय के मालिक हग हेफनर के साथ देखा जा सकेगा। वह हेफनर को एक पुरस्कार समारोह में सम्मानित करेंगी।
डेली स्टार की खबर के अनुसार 44 वर्षीय पामेला प्लेबॉय मेंशन में बच्चों की परमार्थ संस्था एंजिलविश के लिए 12 फरवरी को पुरस्कार समारोह में हेफनर को ‘ह्यूमनिटरियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्रदान करेंगी। 22 साल पहले 1990 में हेफनर ने पुरुषों की पत्रिका ‘प्लेब्वाय’ के लिए पामेला को ‘प्लेमेट ऑफ द मंथ’ नाम दिया था।
एंजिलविश संस्थापक शिम्मी मेहता ने कहा, ‘गंभीर बीमारियों के साथ रह रहे हजारों बच्चों को 12 फरवरी को एकत्रित होने वाले धन से लाभ होगा। हम इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि हेफनर के परमार्थ कार्यों के लिए हम उन्हें इस पुरस्कार से नवाजेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 12:29