हैथवे ने की डिजायनर शुलमैन से शादी

हैथवे ने की डिजायनर शुलमैन से शादी

हैथवे ने की डिजायनर शुलमैन से शादीलॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार एनी हैथवे ने अभिनेता और ज्वेलरी डिजाइनर एडम शुलमैन से शादी कर ली है। दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध थे।

‘पीपल मैगजीन’ की खबर में कहा गया है कि 29 वर्षीय अभि़नेत्री ने पिछले सप्ताह हुए विवाह में 100 से अधिक अतिथियों को बुलाया था।

कैलिफोर्निया के तट पर बिग सर में ‘वेनताना इन एंड स्पा’ होटल में आयोजित इस समारोह के वेडिंग प्लानर यिफात ओरेन थे जिन्होंने अभिनेत्री नताली पोर्टमेन और बेंजामिन मिलीपीड के लिए वेडिंग प्लानर का काम किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 18:23

comments powered by Disqus