Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 13:59

कोलकाता : फराह खान अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ के लिए मुख्य अभिनेत्री पर फैसला नहीं कर पा रही हैं। उनकी इस फिल्म के हीरो शाहरुख खान हैं।
एक टीवी डांस कार्यक्रम ‘डीआईडी सुपरमॉम’ के सेट पर मौजूद फराह ने कहा, ‘‘मैं इस फिल्म की अभिनेत्री को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पायी हूं। मैं इसके लिए सही चेहरे की तलाश में हूं और जब हमें वह मिल जाएगी तब हम तुरंत आपको बता देंगे।’’ फराह ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए शाहरुख को इसलिए चुना है, क्योंकि वे इस किरदार में फिट बैठते हैं।
फिल्म ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली फराह इससे पहले ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘तीस मार खां’ जैसी कई हिट मसाला फिल्में दे चुकी हैं।
फराह ने हाल ही में आइपीएल के नए गीत ‘दिल जंपिंग जपाक’ के लिए नृत्य निर्देशन किया है। उनका कहना है कि यह गीत मशहूर गायक किशोर कुमार के लिए एक श्रद्धांजलि है।
इसके साथ ही टीवी डांस कार्यक्रम ‘डीआईडी सुपरमॉम’ को लेकर फराह ने कहा कि भारतीय महिलाओं को गृहस्थी के अलावा करियर पर ध्यान देता देख कर वे काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक मां और महिला होने पर गर्व है। महिलाओं में कला के क्षेत्र में खुद को स्थापित करने की क्षमता है। उन्हें किसी विशेषज्ञ की मदद की जरूरत नहीं है।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 13:59