‘हॉटेस्ट इंडियन चिक’ बनी फ्रीडा पिंटो

‘हॉटेस्ट इंडियन चिक’ बनी फ्रीडा पिंटो

‘हॉटेस्ट इंडियन चिक’ बनी फ्रीडा पिंटो लंदन: मर्दों की मैग्जीन जीक्यू का अमेरिकी संस्करण ‘21वीं सदी की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं’ की सूची में कई नस्ली श्रेणियों को शामिल करने को लेकर विवादों के घेरे में आ गया है ।

डेली मेल की खबर में बताया गया कि मैग्जीन के ताजातरीन अंक में कराए गए सर्वेक्षण की श्रेणियों में ‘ सबसे सेक्सी चाइनीज चिक ’ सबसे सेक्सी भारतीय चिक ’ और ‘सबसे सेक्सी गर्भवती श्रीलंकाई ’ शामिल हैं ।

‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ स्टार फ्रीडा पिंटो को ‘हॉटेस्ट इंडियन चिक’ यानी सबसे गरमागरम भारतीय महिला के खिताब से नवाजा गया है ।

आलोचकों ने इसकी यह कहकर आलोचना की है कि कुछ महिलाएं अपने नस्ल की पृष्ठभूमि में ही आकर्षक होती हैं ।

जीक्यू मैग्जीनक का पूरा नाम ‘जैंटलमैंस क्वाटर्ली’ है और उसने यह सूची अपने अमेरिकी संस्करण में प्रकाशित की है जिसमें कवर पर ‘मिस मिलेनियम’ शीषर्के के साथ आर एंड बी सटार बेयोंस की तस्वीर है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 15:24

comments powered by Disqus