हॉट और बोल्ड अदाओं से `नशा` में मदहोश करेंगी पूनम!-Hot & bold gestures from the "kick" Poonam said in a faint!

हॉट और बोल्ड अदाओं से `नशा` में मदहोश करेंगी पूनम!

हॉट और बोल्ड अदाओं से `नशा` में मदहोश करेंगी पूनम!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: किंगफिशर मॉडल और नशा फिल्म की अदाकारा पूनम पांडे के हौसले इन दिनों बुलंद है। वह अपनी आगामी फिल्म नशा को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर हथकंडे का सहारा ले रही है। पूनम अपनी फिल्म नशा की तस्वीरें जिस तरह से ट्वीट कर रही है उसे देखने से ऐसा लगता है कि वह बोल्डनेस के मामले में सबको शिकस्त देने की ठान चुकी है।

पूनम की पहली फिल्म नशा का जब फर्स्ट लुक जारी हुआ था तो उसमें सिर्फ पूनम की खूबसूरत टांगे नजर आई थीं। उसके बाद जब पोस्टर जारी हुआ तो उसमें पूनम लगभग न्यूड नजर आईं और उस पोस्टर में भी टांगों का प्रदर्शन था। सूत्रों की माने तो इन टांगों की भी अपनी एक कहानी है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में पूनम ने इतने बोल्ड सीन दिए कि उन्हें देखकर लगता है कि उसने सारी हदे हीए पार कर दी हैं। पूनम पांडे ने अपनी फिल्म का प्रचार न्यूड होकर किया वो भी पोस्टर में।

यह भी कहा जा रहा है कि मजे की बात यह है कि पोस्टर में नजर आई पूनम की टांगों को खूबसूरत दिखाने के लिए किसी तरह की कोई अन्य तकनीकी मदद नहीं ली गई।

First Published: Thursday, June 20, 2013, 13:26

comments powered by Disqus