हॉट किस सीन की बात सुनते ही आगबबूला हो गई हुमा!

हॉट किस सीन की बात सुनते ही आगबबूला हो गई हुमा!

हॉट किस सीन की बात सुनते ही आगबबूला हो गई हुमा!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: खबर है कि अदाकारा हुमा कुरैशी फिल्म एक था डायन में एक किस सीन को फिल्माने को लेकर बेहद नाराज हो गई। फिल्म `एक थी डायन` के में इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी के बीच इंटिमेट सीन फिल्माने की बात आई तो हुमा खफा हो गई।

उसके बाद विशाल भारद्वाज के समझाने पर हुमा का पारा थोड़ा नरम हुआ। दरअसल हुमा इस इंटिमेट सीन को नहीं देना चाहती थी इसलिए उन्होंने इंटिमेट सीन के करने से इंकार कर दिया।

खबर यह भी है है कि पहले स्क्रिप्ट में यह इंटिमेट सीन नहीं था लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स में बाद में इस सीन को जोड़ा गया जो हुमा को पसंद नहीं आया।

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 11:35

comments powered by Disqus