हॉरर फिल्म ‘ड्रैक्यूला’ से डराएंगे ल्यूक इवांस

हॉरर फिल्म ‘ड्रैक्यूला’ से डराएंगे ल्यूक इवांस

लॉस एंजिलिस : अभिनेता ल्यूक इवांस यूनिवर्सल्स की आने वाली हॉरर फिल्म ‘‘ड्रैक्यूला’’ से लोगों को डराने के तैयार हैं। इस फिल्म में ल्यूक इवांस अभिनय करने वाले हैं।

एस शोबिज की खबर के अनुसार, ‘‘इममॉर्टल्स’’ के इस स्टार ने इस बात की पुष्टि की है कि वे इस फिल्म में काम करने वाले हैं। इससे पहले इस फिल्म का नाम ‘‘ड्रैक्यूला इयर जीरो’’ रखा गया था।

इस फिल्म में इवांस वैम्पायर्स के महान राजा का किरदार निभाएंगे। इस थ्रिलर फिल्म की कहानी प्रिंस व्लाद के इर्द गिर्द घूमती है और ड्रैक्यूला के चरित्र को ब्रैम स्टोकर के चर्चित उपन्यास से लिया गया है।

इस फिल्म का निर्माण माइकल डे लुका करेंगे और फिल्म की पटकथा मैट सजामा और बर्क शार्पलेस ने लिखी है। उम्मीद है कि फिल्म के निर्माण का कार्य इस साल के बाद शुरू हो जाए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 09:11

comments powered by Disqus