हॉलीवुड का रूख करनेवाले हैं कमल हासन

हॉलीवुड का रूख करनेवाले हैं कमल हासन

हॉलीवुड का रूख करनेवाले हैं कमल हासनसिंगापुर: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता कमल हासन अब हॉलीवुड का रुख करने वाले हैं।

फिल्म लॉर्ड ऑफ द रिंग्स बना चुके हॉलीवुड निर्माता बैरी एम ओसबोर्न को कमल हासन ने अपनी नयी फिल्म विश्वरूप दिखायी है। अब दोनों मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रहे हैं।

हासन ने कहा कि मेरे दोस्त बैरी ओसबोर्न अब एक नयी योजना बना रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं अब हॉलीवुड में भी काम करूंगा। इन दिनों हासन अपनी फिल्म ‘विश्वरूप’ को तमिल और हिंदी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी ऐसी है जो अधिक दर्शकों की मांग करती है। इसलिये ही हमने इसे दो भाषाओं में रिलीज करने का फैसला किया है।

फिल्म में पूजा कुमार, तमिल अभिनेत्री ऐंड्रया जेरेमिया, राहुल बोस और संदीप जम्वाल ने काम किया है। साथ ही कमल हासन इसमें मुख्य भूमिका में हैं।

हासन ने बताया कि पहले सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका पादुकोण को भी लिये जाने की बात थी पर बात बन नहीं पायी।
इसमें शेखर कपूर ने भी एक अनूठा किरदार निभाया है। हालांकि अभी इसके रिलीज होने की तारीख तय नहीं है पर फिर भी इसके निर्माता फिल्म का अगला भाग बनाने का मन बना चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 14:17

comments powered by Disqus