`हॉलीवुड-बॉलीवुड के घालमेल वाली फिल्मों से उम्मीद नहीं`

`हॉलीवुड-बॉलीवुड के घालमेल वाली फिल्मों से उम्मीद नहीं`

पणजी : कान फिल्म विभाग के निदेशक क्रिस्टियन जुएने का मानना है कि भारतीय सिनेमा को अपनी बुनियादी चीजों पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि हॉलीवुड-बॉलीवुड का घालमेल काम नहीं कर सकता।

जुएने ने कहा कि ‘कोई नुस्खा नहीं है..मुझे लगता है कि जहां से फिल्म आती है वह हर जगह असर छोड़ती है। जब कभी क्रॉसओवर या घालमेल वाली फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं तो यह काम नहीं करती। भारतीय कलाकार शानदार हैं लेकिन काफी कुछ पटकथा पर भी निर्भर करता है।’ वह यहां पर एनएफडीसी फिल्म बाजार और भारत के 43वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।

उन्होंने कहा, भारत का यह 17वां दौरा है। यह काफी बड़ा उद्योग है और निजी तौर पर भारत आना मुझे काफी भाता है। हम भारतीय फिल्मों को देख रहे हैं। फिल्म बाजार का आकषर्ण बढा है और भारत का यह महोत्सव काफी अहम है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 18:25

comments powered by Disqus