Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 10:49
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: अक्सर विवादों में रहनेवाली पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक को न्यूड होने से परहेज नहीं है। पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने कहा है कि वह जानीमानी अमेरिकी मैगजीन प्लेबॉय के लिए न्यूड होने को तैयार है।
उन्होंने मुंबई की एक पत्रिका के साथ बातचीत में कहा है कि अगर उन्हें ऐसा कहा गया तो इसपर विचार करेंगी। यानी इसका मतलब यह हुआ कि अगर वीना को प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज पर आने का मौका मिलता है तो वह एक मिलियन डॉलर की खातिर न्यूड हो जाएंगी। प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज पर आने के लिए भारी भरकम रकम दी जाती है जो एक मिलियन डॉलर है।
वीना ने एक बातचीत में कहा है कि मैं इस बारे में सोचूंगी और मैं अभी से ना क्यों कहूं। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन मौका है और मैं ऐसा जरूर करूंगी। वीना ने कहा कि यह मेरा जॉब है। मैं एक मॉडल हूं और मेरे सामने जो-जो मौके आएंगे मैं उस पर विचार करूंगी।
FHM इंडिया मैगजीन में न्यूड पोज को लेकर वीना पहले से ही विवादों में रही है। गौरतलब है कि द डर्टी पिक्चर का रीमेक दक्षिण भारतीय भाषा में बनाया जा रहा है और इस फिल्म में सिल्क स्मिता का किरदार वीना मलिक निभाएंगी।
First Published: Sunday, April 22, 2012, 08:20