Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 14:39

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: 15 अगस्त के दिन सलमान खान की फिल्म "एक था टाइगर" रिलीज हो गई। फिल्म के रिस्पांस को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सलमान खान एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग साबित होंगे।
स्वाधीनता दिवस के बावजूद फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। उससे यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। साथ ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म के टिकट पहले से ही ज्यादातर थिएटरों में गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को खूब सराहा है जिसका फायदा उसे अगले पांच दिनों में मिल सकता है। पहले ही दिन फिल्म के 20 से 25 करोड़ के बीच कमाई करने की उम्मीद है। सबसे बड़ा इस फिल्म को फायदा वीकेंड का हो सकता है क्योंकि फिल्म तो बुधवार को ही रिलीज हो गई और वीकेंड में अभी चार दिन बाकी है।
सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता है जिनकी तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया है।
इससे पहले सलमान की फिल्म दबंग और बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। दोनों मूवी दक्षिण की फिल्मों की रीमैक थी। इसके बावजूद इसके लोगों ने दोनों फिल्मों को हाथों हाथ लिया था। एक था टाइगर में सलमान ने रॉ के एजेंट की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनका नाम टाइगर है जबकि कैटरीना का नाम जोया है।
First Published: Thursday, August 16, 2012, 08:57