Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 17:28

लंदन : स्पाइस गर्ल की कलाकार गेरी हैलीवेल का हॉलीवुड के हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड से अलगाव हो गया है। इन दोनों के बीच रोमांस केवल 13 दिनों तक ही चला।
डेली मेल की खबरों के मुताबिक, हाल ही में ब्रांड की 40 वर्षीय गायिका के साथ तकरार हो गया था हालांकि उन्होंने सुलह से इंकार नहीं किया है।
हाल ही में अपनी शादी टूटने के बाद ब्रांड इतनी जल्दी घर बसाने को तैयार नहीं हैं जबकि गेरी इस संबंध को बनाए रखने के लिए संभवत: तैयार है। ब्रांड की पिछली शादी पॉप स्टार केटी पेरी से हुई थी।
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 17:28