Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 16:22

मुंबई : साल 2009 में बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म वांटेड आई थी। तब से सलमान की दबंगई फिल्म जगत में कायम हो गई और इसके बाद उनकी हर फिल्म सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रही है। आज आलम यह है कि बॉक्स आफिस पर सलमान खान की फिल्म को हाथोंहाथ लिया जाता है और इसलिए उन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाने लगा है।
अब उनकी आगामी फिल्म मेंटल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म के जरिये सलमान का लक्ष्य फिर इतिहास रचने का है। आपको बता दें कि फिल्म मेंटल की शूटिंग दुबई में शुरू हुई। इस फिल्म के बारे में ताजा चर्चा यह है कि निर्देशक सोहेल खान देश भर में फिल्म के थियेटर राइट्स के बदले में बतौर कंपनसेशन 130 करोड़ रुपये का अनुमान लगाए बैठे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या सोहेल को इतनी रकम मिल पाती है, जो उन्होंने इसके लिए तय कर रखा है।
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 14:48