Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 16:51

नई दिल्ली/मुंबईः पाकिस्तान की विवादस्पद हॉट अभिनेत्री वीना मलिक ने एक मिनट में 137 किस देकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वीना मलिक ने 137 चुंबन देकर बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वीना ने 26 फरवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर सबसे ज्यादा किस करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया था और वीना मलिक यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वीना मलिक को उनके प्रशंसकों ने एक मिनट में 137 किस लेकर एक नया रिकॉर्ड वीना के नाम कर दिया है। इससे पहले हाथों पर सबसे ज्यादा किस करने का रिकॉर्ड बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के नाम था। सलमान खान को उनके प्रशंसकों ने एक मिनट में 108 बार हाथों पर किस देकर उनका नाम गिनीज विश्व रिकॉर्ड में शामिल कर दिया था और अब ये रिकॉर्ड वीना मलिक के नाम पर दर्ज हो गया है।
वीना मलिक की आने वाली फिल्म `दि सिटी दैट नेवर स्लीप्स` के हीरो हंट के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के दौरान आए 41 प्रतिभागियों ने मिलकर वीना मलिक के हाथो पर 137 बार किस किया। वीना मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसमें मैंने रिकॉर्ड बनाए हैं। मैं पहली पाकिस्तानी महिला थी जिसने पहली बार ट्विटर पर दुनिया भर में ट्रेंड किया। इससे पहले रियेलिटी शो वीना का स्वंयवर में भाग लेने के लिए कुल 75000 अर्जियां आई थीं।
अपने इस रिकॉर्ड के बारे में वीना मलिक ने कहा, मैं तो सलमान खान से बहुत आगे निकल चुकी हूं। मुझे 137 किस मिले हैं। वैसे हमारी फिल्म `द सिटी दैट नेवर स्लीप्स` की टीम ने तय किया है कि हम 20 विश्व रिकॉर्ड तोड़ेंगे ये उन्हीं में से एक था। वीना मलिक ने ये भी कहा कि वैसे तो स्क्रीन पर किसी को चुंबन करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन आजकल की फिल्मों को हिट कराने के लिए ये सब बहुत जरुरी है।
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 17:56