Last Updated: Monday, August 13, 2012, 13:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पहले ही टीवी शो सत्यमेव जयते से उन्होंने ढेरों सुर्खियां बटोरी। यह शो काफी पोपुलर हुआ और इसे काफी सराहा गया। 29 जुलाई को शो के सीजन का इसका आखरी एपिसोड प्रसारित किया गया था। हाल ही में निर्णय किया गया है कि इस शो को फिर से प्रसारित किया जाएगा लेकिन केवल एक ही दिन के लिए। यह दिन होगा देश की आजादी का दिन यानी 15 अगस्त का दिन।
आमिर सत्यमेव जयते का एक स्पेशल एपिसोड सत्यमेव जयते का सफर नामक शो 15 अगस्त को प्रसारित करने जा रहे हैं। यह शो उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाया है। शो का प्रसारण स्टार प्लस, डीडी 1 के साथ ही क्षेत्रीय चैनल स्टार प्रवाह और स्टार जलशा और इंगलिश चैनल स्टार वर्ल्ड पर 15 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस स्पेशल एपिसोड में आमिर शो के जरिए लोगों पर पडे प्रभाव के बारे में बात करेंगे।
शो से प्रभावित लोगों ने 8 करोड रूपए इकट्ठे कर एनजीओस और कई चैरिटी संगठनों में योगदान भी किया है जिसके लिए आमिर दिल से लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
First Published: Monday, August 13, 2012, 13:06