Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 18:12

नई दिल्ली : फिल्म ‘1920 इविल रिटर्न्स ’ में एक अभिशप्त लड़की, जिस पर प्रेत का साया है, का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तिया बाजपेयी के दिलो दिमाग पर इस किरदार ने ऐसा असर डाला कि शूटिंग समाप्त होने के बाद भी वह इसके असर से मुक्त नहीं हो पाती थी।
शूटिंग खत्म होने के बाद भी 24 वर्षीय अभिनेत्री को असली जिंदगी में लौटने में परेशानी होती थी और इससे उसके परिवार के सदस्य खासे चिंतित थे।
तिया ने कहा,‘अभिशप्त लड़की का किरदार निभाने के दौरान सेट पर प्रेत की तरह गुर्राने के बाद मेरे लिए सामान्य हो पाना आसान नहीं होता था। मैं उन लोगों को सलाम करती हूं जो ऐसा कर पाते हैं, मैं तो निश्चित रूप से ऐसा नहीं कर पाई।’
उन्होंने बताया,‘फिल्म ने मुझ पर इस कदर असर डाला कि मैं उस प्रेत को खाने की मेज तक अपने साथ ले जाती थी। मेरा जहन हैवानियत से बाहर नहीं निकल पाता था और मैं घर पहुंचने के बाद भी भारी आवाज में बोलने लगती थी।’
तिया के परिवार को शुरू में उसका यह व्यवहार मजाक लगता था,लेकिन कुछ समय बाद उन्हें तिया के इस व्यवहार से घबराहट होने लगी। उन्होंने कड़े शब्दों में तिया से कहा कि उसे अपने काम और घर के बीच अंतर रखना होगा।
तिया ने बताया,‘कुछ दिन बाद उन्हें यह मजाक कतई नहीं लगा। मेरी मां यह सोच कर चिंतित थीं कि मुझे क्या हो गया है। मेरे भाई के कुछ भी कहने पर मैं असामान्य व्यवहार करने लगती थी, ठीक वैसे ही जैसे फिल्म में करती थी। लेकिन अब सब ठीक है।’
तिया की पहली फिल्म ‘हॉन्टेड’ में भी उसकी भूमिका इसी तरह की थी।
उसका कहना है,‘कुछ समय बाद उनके लिए यह सब कुछ ज्यादा हो गया और उन्होंने सोचना शुरू किया कि कहीं मैं पागल तो नहीं हो गई। आज जब मैं उन दिनों को याद करती हूं तो सब मजाक सा लगता है, लेकिन उस समय वह सब वाकई अजीब था।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 18:12