1980 के दशक के किरदारों की वापसी चाहता हूं: सनी देओल

1980 के दशक के किरदारों की वापसी चाहता हूं: सनी देओल

1980 के दशक के किरदारों की वापसी चाहता हूं: सनी देओलमुंबई : फिल्म ‘घायल रिटर्न्सन’ में एक बार फिर अपनी भुजाओं की ताकत दिखाने की कोशिश में जुटे अभिनेता सनी देओल 1980 के दशक के मशहूर किरदारों को फिल्मी पर्दे पर वापस लाना चाहते हैं। सनी ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब हम ‘घायल’ फिल्म बना रहे थे, तब हमें ख्याल आया कि हम उन पसंदीदा किरदारों को वापस क्यों नहीं ला सकते। मैं उन मशहूर फिल्मों और किरदारों को वापस लाना चाहता था और अब यह हो रहा है। एक सिनेमा प्रेमी होने के नाते मैं चाहता हूं कि वे किरदार अगली फिल्म में भी दिखे और मुझे एक और मनोरंजक सफर पर ले जाए।’

यह 56 वर्षीय अभिनेता इन दिनों 90 के दशक में आई अपनी सुपर हिट फिल्म ‘घायल’ के सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था। इस नई फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत में शुरू हो जाएगी और अगले साल जून तक इसके फिल्मी पर्दे पर प्रदर्शित होने की संभावना है।

जब उनसे पूछा गया कि वे किस फिल्म या किरदार को वापस लाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा हर फिल्म के साथ नहीं कर सकते हैं। हालांकि ‘घायल’ जैसी कुछ फिल्में हैं, लेकिन ये काफी मशहूर फिल्में हैं और इनका सीक्वल बनाना बेहद कठिन है।’ इस बीच सनी वर्ष 2011 में आई कॉमेडी फिल्म ‘यमला पगला दिवाना’ की इसी नाम से बन रही सीक्वल में भी दिखेंगे। इस फिल्म में सनी, बॉबी और उनके पिता धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में हैं और इस वर्ष जून तक सिनेमा घरों में इसके आने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 14:09

comments powered by Disqus