Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 10:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: स्टूडेंट ऑफ द ईयर से फिल्मी पर्दे पर शुरुआत करनेवाली बॉलीवुड की कमसिन अदाकारा आलिया भट्ट आज 20 साल की हो गई। आज आलिया का 20वां जन्मदिन है। आलिया महेश भट्ट की छोटी बेटी हैं और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में पैर जमा लिए है। बॉलीवुड की यह खूबसूरत अदाकारा कई और फिल्मों में भी काम कर रही है। आलिया की दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत उसे करण जौहर की अगली फिल्म में भी स्थान मिला।
इस वक्त आलिया इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे की शूटिंग कर रही है जिसमें उसके साथ काम कर रहे हैं रणदीप हुडा। इसके साथ ही चेतन भगत के उपन्यास `2 स्टेट्स` पर बन रही फिल्म में भी वह काम कर रही है जिसमें उनके साथ होंगे अर्जुन कपूर।
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया ने शनाया सिंघानिया का रोमांटिक किरदार निभाया था जिसकी काफी तारीफ हुई थी।
First Published: Friday, March 15, 2013, 15:37