Last Updated: Sunday, January 15, 2012, 07:56
लॉस एंजिल्स : फिल्मी प्रेमियों को जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार टू’ के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने में देर होगी।
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग वर्ष 2014 में पूरी होनी थी लेकिन निर्माता जॉन लैंडाउ ने खुलासा किया है कि ‘अवतार’ के सीक्वल के लिए वर्ष 2016 तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि ‘अवतार’ के सीक्वल में आधुनिक तकनीक होगी जिसमें बेहतर थ्री डी कैमरा प्रणाली जैसी चीजें शमिल होंगी।
अक्तूबर 2010 में ट्वेंटीथ सेंचुरी फाक्स ने घोषणा की थी कि दिसंबर 2014 में ‘अवतार टू’ और दिसंबर 2015 में ‘अवतार थ्री’ रिलीज होगी। कैमरून ने सीक्वल के लिए फिर से निर्देशक पद संभालने का करार किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 13:27