3डी हॉरर हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगे जे डी चक्रवर्ती

3डी हॉरर हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगे जे डी चक्रवर्ती

मुंबई : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले दक्षिण भारतीय कलाकार जे डी चक्रवर्ती हिंदी थ्रीडी हॉरर फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी में हैं।

जे डी ने वर्ष 1989 की सफल फिल्म ‘सत्या’ में अपने अभिनय से काफी प्रशंसा बटोरी थी जिसमें उन्होंने अंडरवर्ल्ड डान सत्या की भूमिका निभायी थी। बाद में उन्होंने रामगोपाल वर्मा की ही दो-तीन और फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वह लोकप्रियता नहीं मिल पायी जो सत्या में मिली थी।

अब जे डी ने वर्मा की ही फिल्म ‘भूत रिटंर्स’ से बॉलीवुड में फिर वापसी कर रहे हैं लेकिन दक्षिण भारतीय कलाकार स्वयं इस तरह की फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 17:10

comments powered by Disqus