30 साल की हो गई हुस्न की मलिका कैटरीना-Katrina Kaif turns 30!

30 साल की हो गई हुस्न की मलिका कैटरीना

30 साल की हो गई हुस्न की मलिका कैटरीनाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ मंगलवार को 30 साल की हो गईं। कैटरीना कैफ बॉलीवुड में बार्बी गर्ल के नाम से भी जानी जाती है।

कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री मे आए लगभग 10 साल हो चुका है और इस दौरान उन्होंने शाहरूख, सलमान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े फिल्म स्टार के साथ काम किया है। कैटरीना कैफ इन दिनों बॉलीवुड के आमिर खान के साथ धूम के सीक्वल धूम 3 और ऋतिक रोशन के साथ ‘बैंग-बैग’ में काम कर रही हैं।

कैटरीना कैफ की जोड़ी खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ काफी पसंद की जाती है। ‘हमको दीवाना कर गए’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी फिल्मों के बाद इस जोड़ी ने वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन और तीस मार खान जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें ज्यादातर सुपरहिट रही। कैटरीना की जोड़ी सलमान के साथ मैने प्यार क्यूं किया, युवराज, पार्टनर और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में पसंद की गई।

16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ ने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। कैटरीना मॉडलिंग करने के मकसद से मुंबई आयी थीं, लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुई। कैटरीना की बॉलीवुड में सबसे पहली फिल्म बूम थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही। कमजोर पटकथा के कारण बूम बॉक्स ऑफिस पर कोई धूम नहीं मचा सकी।

कैटरीना कैफ के सिने करियर में उनकी जोड़ी खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साथ काफी पसंद की जाती है। ‘हमको दीवाना कर गए’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी फिल्मों के बाद इस जोड़ी ने वेलकम, सिंह इज किंग, दे दना दन और तीस मार खान जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें से ज्यादातर सुपरहिट रही। कैटरीना की जोड़ी सलमान के साथ मैने प्यार क्यूं किया, युवराज, पार्टनर और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में पसंद की गई।

(तस्वीर के लिए साभार: फेसबुक)



First Published: Tuesday, July 16, 2013, 14:25

comments powered by Disqus