Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 20:20

मुंबई: बॉलीवुड की `देसी गर्ल` प्रियंका चोपड़ा गुरुवार को 31 साल की हो गईं। उनके 31वें जन्मदिन पर पूरी फिल्म बिरादरी ने सौभाग्य और सफलता की कामना करते हुए उन्हें प्रेमपूर्वक बधाईयां दीं। प्रियंका इन दिनों अपनी फिल्म `बर्फी` और अपने अंतर्राष्ट्रीय गीतों `इन माई सिटी` और `एक्जॉटिक` की सफलता से बेहद खुश हैं। साथ ही वह भारतीय मुक्के बाज एम. सी. मेरीकाम की जीवनी पर बन रही फिल्म में अपनी मुख्य भूमिका की तैयारियों में व्यस्त हैं।
वैसे पिछले महीने प्रियंका को पिता की मौत का गहरा सदमा झेलना पड़ा था, लेकिन सब के बावजूद काम पर लौटकर उन्होंने उनके पेशेवर अभिनेत्री होने का परिचय दिया।
हिंदी फिल्म जगत में एक दशक से ऊपर समय बिता चुकीं प्रियंका बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारों में गिनी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में `क्रिश`, `डॉन`, `फैशन`, `अग्निपथ` और `सात खून माफ` जैसी फिल्मों में काम किया है।
मधुर भंडारकर की फिल्म `फैशन` में मुख्य भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। फिल्म बिरादरी ने प्रियंका के 31वें जन्मदिन पर ट्विटर के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 20:20