46 करोड़ में बिकी बैटमैन की कार

46 करोड़ में बिकी बैटमैन की कार

लॉस एंजिलिस : बैटमैन श्रृंखला की फिल्मों में इस्तेमाल की गयी मशहूर कार 46 करोड़ अमेरिकी डॉलर में नीलाम हुयी।

एस शोबिज के अनुसार स्कॉट्सडेल के बैरेट जैक्सन ऑक्शन कंपनी में हुयी नीलामी में ‘केप्ड क्रुसेडर’ नाम से प्रसिद्ध इस कार को 46 करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया। यह कार 19 फुट लंबी है जो 1955 में बनी एक कार में संशोधन के बाद बनायी गयी थी। नीलामी में जीतने वाले शख्स का नाम रिक शैंपेन है जो 15 सालों से नीलामी में हिस्सा लेते आ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 09:03

comments powered by Disqus