47 साल के हुए 'दबंग' सलमान खान, तमाम एक्‍टरों ने दी बधाई- Salman khan turns 47, wishes soars all round

47 साल के हुए 'दबंग' सलमान खान, तमाम एक्‍टरों ने दी बधाई

47 साल के हुए 'दबंग' सलमान खान, तमाम एक्‍टरों ने दी बधाईज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता और `दबंग` सलमान खान गुरुवार को 47 साल के हो गए। सल्‍लू को जन्‍मदिन के मौके पर बॉलीवुड के कलाकार और फैंस की ओर से बधाईयों का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया में सलमान के बर्थडे के खूब चर्चे हो रहे हैं और प्रशंसक अपने इस चहेते अभिनेता को ढेरों शुभकामना दे रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचते ही सल्‍लू को कई कामयाबी एक साथ मिली है। उनकी हाल में आई फिल्‍म दबंग 2 ने बॉक्‍स ऑफिस पर रिकार्ड कमाई करने का सिलसिला बरकरार रखा है।

बॉलीवुड सितारे सलमान खान के जन्मदिन पर गुरुवार को उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। फिल्मी हस्तियों ने सलमान के 47वें जन्मदिन पर उन्हें खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर के जरिए सलमान को बधाई संदेश दिए। अरबाज खान ने कहा, "सलमान आपको जन्मदिन की बधाई। मैं ढेर सारे प्यार के साथ आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

फिल्मकार करन जौहर ने कहा कि सलमान आपको जन्मदिन की बधाई। यह साल आपके लिए शुभ हो। फिल्म 'दबंग' में सलमान (चुलबुल पांडे) के साथ अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि पांडेजी को जन्मदिन की बधाई। सोनू सूद ने कहा कि भाई को जन्मदिन मुबारक। फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान संग अभिनय कर चुकीं भाग्यश्री ने कहा कि हैपी बर्थ डे। आप मेरी प्यारी यादों में सबसे खास हैं। रणविजय सिंघा, कबीर सदानंद, नेहा धूपिया, दिव्या दत्ता, मिनी माथुर सहित कई अन्य सितारों ने भी सलमान को शुभकामनाएं दीं।

First Published: Thursday, December 27, 2012, 09:58

comments powered by Disqus