50 फिल्मी हस्तियां पर डाक टिकट जारी

50 फिल्मी हस्तियां पर डाक टिकट जारी

50 फिल्मी हस्तियां पर डाक टिकट जारीनई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर बालीवुड की 50 हस्तियों पर आज डाक टिकट जारी किए। इन हस्तियों में देव आनंद, स्मिता पाटिल और यश चोपड़ा शामिल हैं।

डाक विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘ भारतीय डाक द्वारा इस अवसर पर 50 डाक टिकट जारी किया जाना अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट निर्गम है।’’ जिन अन्य हस्तियों पर डाक टिकट जारी किए गए उनमें अशोक कुमार, भलजी पेंढरकर, दुर्गा खोटे, राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, सुरैया, गीता दत्त, सोहराब मोदी, तपन सिन्हा, सीवी श्रीधर, भानुमति आदि शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि दादा साहेब फाल्के द्वारा भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरीशचंद्र 3 मई, 1913 को रिलीज की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 15:07

comments powered by Disqus