Last Updated: Monday, May 7, 2012, 08:29
लंदन: जेम्स बांड फिल्मों के इस साल 50 वर्ष पूरे हो गए । इस अवसर पर फिल्म निर्माता एक प्रदर्शनी लगाने की योजना बना रहे हैं ।
डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, इयोन प्रोडक्शन इस मौके पर जासूसी किरदार वाली इन फिल्मों से जुड़े परिधान, उपकरण, कार आदि की अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन लंदन में करेगी ।
प्रदर्शनी में फिल्म में दिखाए गए बांड के व्यक्तिगत सामान जैसे उनका काले रंग का अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड और उनका पासपोर्ट भी दिखाया जाएगा जिसका उपयोग उन्होंने आरलिंगटन बीच नाम के एक फर्जी व्यक्ति के तौर पर किया था ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 14:01