Last Updated: Friday, October 26, 2012, 09:08

लॉस एंजिलिस: पॉप स्टार मारिया कैरी ने आठ घंटे की मसाज के लिए 1500 अमेरिकी डॉलर खर्च कर दिए।
यूएस मैगजीन के अनुसार, 42 वर्षीय पॉप स्टार ने अपनी थकान कम करने के लिए मसाज कराई और इसके लिए उन्होंने अपने लॉस एंजिलिस स्थित घर पर मसाज करने वाले को बुलाया।
एक सूत्र ने बताया, ‘मसाज करने वाले को इसके लिए 1500 अमेरिकी डॉलर मिले। उन्हें साचा बैरोन कोहेन की 2009 की कॉमेडी फिल्म ब्रूनो में फिर से काम करने का मौका मिला है और इसमें उन्हें काफी समय देना पड़ रहा है।’ कैरी को तनाव से मुक्ति के लिए भी मसाज की आवश्यकता थी। यह तनाव उन्हें अमेरिकन आइडल की जज निकी मिनाज से मनमुटाव के कारण हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 09:08