Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 09:09
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अब बॉलीवुड के साथ टीवी की दुनिया के भी दबंग बनते जा रहे हैं। सलमान के बारे में यह कहा जा सकता है कि बस नाम ही काफी है। वह बॉलीवुड के अलावा टीवी की दुनिया में भी मेहनताना यानी प्राइस मनी के मामले में दबंग बन गए हैं। यह खुलासा कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-6 के बारे में हुआ है।
हाल ही में अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि आप बिग बॉस-6 में प्रति एपिसोड 4 करोड़ रुपये की धनराशि लेते हैं। फिर सलमान ने तुरंग कहा कि मुझे लगता है कि यह 7.75 करोड़ रुपये है जो मैं बिग बॉस-6 में एक एपिसोड के लेता हूं।
सलमान ने बातचीत में कहा कि आप लिखो कि मैं बिग बॉस-6 के एक एपिसोड करने के 7.75 करोड़ रुपये लेता हूं। फिर उसके बाद उस एपिसोड का टेलिकास्ट जब टीवी पर दोबारा होता है तब मैं फिर एक करोड़ लेता हूं। और फिर उसके बाद की रकम मैं मिली प्रतिक्रिया के आधार पर लेता हुं।
वाह सलमान वाह! किस्मत हो तो आपकी जैसी। गौरतलब है कि सलमान की चार फिल्मों ने लगातार 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। उनकी हालिया फिल्म दबंग-2 ने भी लगभग 150 करोड़ का कारोबार कर लिया है और इससे पहले 15 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म एक था टाइगर ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था।
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 14:45