‘Life of Pi’ से दुबई फिल्म महोत्सव का आग़ाज़

‘Life of Pi’ से दुबई फिल्म महोत्सव का आग़ाज़

‘Life of Pi’ से दुबई फिल्म महोत्सव का आग़ाज़दुबई : ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक आंग ली की फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ नौवें दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की गयी।

फिल्म में दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले युवा अभिनेता सूरज शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में केट ब्लैंशेट और फ्रीडा पिंटो जैसी हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी शिरकत की। साथ ही अरबी सिने जगत के भी नामचीन लोग समारोह में मौजूद रहे।

फ्रीडा पिंटो इस महोत्सव में लघु फिल्म प्रतियोगिता की जज भी हैं। ‘लाइफ ऑफ पाई’ को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई है। फिल्म महोत्सव में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान इसके कलाकार इरफान खान और तब्बू मौजूद नहीं थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 17:08

comments powered by Disqus