Last Updated: Monday, January 30, 2012, 05:02
वाशिंगटन: अंगूर के बीज के सत्व से कैंशर कोशिकाओं को नष्ट किया जा सकता है। यह बात एक अध्ययन में सामने आई। अंगूर के बीज का सत्व ऐसी परिस्थिति का निर्माण करता है जिसमें कैंसर का विकास नहीं हो सकता है। क्योंकि बीज का सत्व कैंसर कोशिकाओं के डीएनए को क्षतिग्रस्त कर देता है साथ ही उसकी मरम्मत का मार्ग भी बंद कर देता है।
स्कैग्स स्कूल ऑफ फार्माश्यूटिकल साइंसेज के प्राध्यापक और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो कैंसर सेंटर में शोधार्थी राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह एक नाटकीय असर है।
विश्वविद्यालय के बयान के मुताबिक अग्रवाल ने कहा, कैंसर कोशिकाएं काफी तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाएं हैं। जब ऐसी परिस्थिति मिलती है, जिसमें इन कोशिकाओं का तेजी से विकास नहीं हो पाता है, तो वे मर जाती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 10:32