Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 10:59

लंदन : जर्मनी के वैज्ञानिकों की मानें तो अब आपकी नाक ही आपको अलजाइमर्स से बचा सकती है। उनका दावा है कि अलजाइमर्स की पहचान करने के लिए नाक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
इस खोज को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे अब अलजाइमर्स के लक्षण दिखने से पहले ही इसका पता लगाया जा सकेगा। अब तक की स्थिति यह है कि स्मृतिलोप के संकेतों से जब तक इसका पता लग पाता है, तब तक ब्रेन डैमेज हो चुका होता है। अब इस खोज के बाद नाक में मौजूद कुछ प्रोटीन तत्वों की पहचान की जा सकेगी जो अलजाइमर्स का कारण बनते हैं।
‘डेली एक्सप्रेस’ के अनुसार, वैज्ञानिकों का मानना है कि अब इस विधि से बहुत जल्द ही अलजाइमर्स की पहचान की जा सकेगी। नाक में मौजूद यह प्रोटीन के तत्व मस्तिष्क में भी कोशिकाओं को नष्ट कर देते हैं और अलजाइमर्स व डिमेंशिया को बढ़ावा देते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 22:17