Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 09:23

जिनेवा : यौन जनित सुजाक रोग दवा निरोधक बनता जा रहा है। यह प्रतिवर्ष लाखों लोगों को संक्रमित करता है और जल्द ही यह असाध्य बन सकता है। यह चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की।
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी सरकारों एवं चिकित्सकों से आग्रह कर रही है कि दवा निरोधक सुजाक पर गौर किया जाए जो जलन, नपुंसकता, गर्भधारण की जटिलताएं और कभी-कभी मौत जितना घातक हो सकता है। सुजाक बीमारी से ग्रस्त महिलाओं से जन्मने वाले बच्चों में आंख का संक्रमण 50 फीसदी तक हो सकता है जिससे अंधापन भी हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 09:23