Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 08:23

लंदन : वैज्ञानिकों का दावा है कि जोड़ो के दर्द से पीड़ित लोगों के लिये जल्द एक ऐसी दर्द निवारक गोली आने वाली है जो इस रोग का खात्मा कर देगी। मेलबर्न विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने पाया है कि यह गोली जोड़ो के दर्द के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। शोधकर्ता अब इसे तैयार करने के बहुत करीब पहुंच गये हैं।
डेली एक्सप्रेस के अनुसार, वैज्ञानिकों को एक ऐसा ‘मास्टर मॉलेक्यूल’ मिला है जो इससे लड़ने में कोशिकाओं को मदद पहुंचाता है। दरअसल जीएम- सीएसएफ नामक प्रोटीन प्रतिरक्षा क्षमता पर असर डालता है जिससे इस बीमारी को जन्म मिलता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस प्रोटीन के प्रभाव को रोक लिया जाये तो बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस शोध का नेतृत्व करने वाले प्रो-जॉन हेमिल्टन ने कहा कि ‘लियुकाइन’ नामक इस प्रोटीन पर काबू पाने से बीमारी को कम तो किया ही जा सकता है साथ ही साथ पीड़ितों में दर्द को भी कम किया जा सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:23