Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 03:17
लंदन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इंजेक्शन विकसित किया है जिसके बारे में उनका दावा है कि मस्तिष्क कोशिकाओं की प्रोटीन की आपूर्ति रोककर यह इंजेक्शन इन कोशिकाओं को मरने से रोक सकता है। यह ऐसी खोज है जो अल्जाइमर बीमारी से पीड़ितों को नये इलाज का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
लिसेस्टर विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने पाया है कि प्रियॉन बीमारी से पीड़ित प्रयोगशाला में विकसित चूहे के मस्तिष्क में प्रोटीन डालकर उसकी तंत्रिका कोशिकाओं को बचाया जा सकता है। प्रियॉन बीमारी ऐसी स्थिति होती है जिसमें सामान्य तौर पर मस्तिष्क धीरे धीरे मरने लगता है।
जिस प्रक्रिया से प्रियॉन बीमारी चूहे के मस्तिष्क को प्रभावित करता है वह मनुष्यों की अपकषर्क स्थिति जैसी है। यह आशा जतायी जा रहा है कि इस नयी खोज से लोगों में स्मृतिलोप जैसे मस्तिष्क विकारों का इलाज हो सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 08:47