Last Updated: Monday, December 12, 2011, 10:01
लंदन : वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि एक्यूपंचर से कैंसर के रोगियों को दवा के दुष्प्रभाव से पैर के दर्द का निदान किया जा सकता है।
जर्मनी के हैम्बर्ग के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि कैंसर के जिन रोगियों ने एक्यूपंचर का उपयोग किया उनका दर्द न केवल कम हुआ बल्कि तंत्रिकाओं ने भी उबरने के संकेत दिखाए।
एक्यूपंचर पर किए गए अध्ययन में बताया गया कि कैंसर मरीजों को ढेर सारी केमोथैरेपी दिए जाने से उनके पैर की तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचता है और उनको चलने में परेशानी तक आ सकती है। डेली टेलीग्राफ की खबर में बताया गया कि छह लोगों ने तीन माह में एक्यूपंचर के 10 सत्र किये और उनके नतीजे की तुलना उन पांच व्यक्तियों के नतीजों से की गई जिन्होंने ये सत्र नहीं किए थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 16:28