Last Updated: Friday, March 23, 2012, 03:03
लंदन: प्रतिदिन एस्पिरिन की मामूली खुराक से कैंसर, दिल की बीमारियों और रक्त का थक्का जमने के खतरे में उल्लेखनीय कमी आ सकती है। इस बात का दावा तीन नए अध्ययनों में किया गया है।
हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि अब भी इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं हैं जिससे इस गोली की कैंसर के मामलों को रोकने और मौत को रोकने के लिए अनुशंसा की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यह दवा पेट से खून निकलने जैसे साइड एफेक्ट कर सकती है। अनेक लोग दिल की बीमारी में दवा के तौर पर एस्पिरिन का इस्तेमाल करते हैं।
ये तीन नए अध्ययन द लांसेट में प्रकाशित किए गए हैं। इनमें दर्शाया गया है कि एस्पिरिन न सिर्फ कैंसर के खतरे को कम करता है बल्कि यह इसे फैलने से भी रोकता है और इस बीमारी से मरने के खतरे में तीन गुना से अधिक कटौती करता है।
यह शोध करने वाले आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीटर रॉथवेल और साथियों ने पहले ही इस दवा का संबंध कुछ कैंसरों और खास तौर पर पेट के कैंसर के जोखिम को कम करने से जोड़ा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 08:39