करें व्यायाम, दे स्तन कैंसर को मात! - Zee News हिंदी

करें व्यायाम, दे स्तन कैंसर को मात!



लंदन : क्या आप स्तन कैंसर को मात देना चाहते हैं? इसके लिए आप सभी महिलाओं को तंदुस्त रहने के लिए हर रोज कसरत करनी पड़ेगी।

 

‘यूरोपियन जर्नल ऑफ कैंसर प्रिवेंशन’ में छपे एक नए शोध में दावा किया गया है कि जो महिलाएं नियमित तौर पर व्यायाम करती हैं भले ही वह स्तन कैंसर की शिकार हो जाती हों उसमें से लगभग 40 प्रतिशत महिलाओं के इस रोग से मरने की संभावना कम हो जाती है। यहां तक की नार्थ करोलिना के विश्वविद्यालय में अध्ययन दल के एक समूह ने पता लगाया है कि जो महिलाएं अपने किशोरावस्था से ही कसरत करने लगती उनमें ट्यूमर के बावजूद भी जीवित रहने की बहुत अधिक संभावना रहती है।

 

 
इस अध्ययन में बताया गया है कि जो महिलाएं स्वस्थ्य जीवनशैली को अपनाती हैं उनमें अगर स्तन कैंसर की बीमारी हो भी जाए तो उनमें इससे लड़ने की क्षमता रहती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, एक स्वस्थ्य जीवन शैली से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अच्छी हो जाती है और कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में मदद मिलती है।

 
अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने हाल ही में इस बीमारी का उपचार करवाने वाली 1,508 महिलाओं को शामिल किया था जिसमें 90 के बाद यह बीमारी घर कर गई थी। इसमें महिलाओं के पूरे जीवनकाल के व्यायाम का विस्तृत अध्ययन किया गया। उन्होंने देखा कि पांच साल के दौरान इनमें से कितनी महिलाएं मर गई या जीवित बची। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 16, 2011, 13:28

comments powered by Disqus