Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 11:50
वाशिंगटन : यह अकसर कहा जाता है कि दफ्तर या अन्य जगहों पर काम करने वाली महिलाएं अक्सर बीमार रहती हैं। अगर आप यह सोचते हैं कि घर में रहने वाली महिलाएं वर्किंग महिलाओं से ज्यादा स्वस्थ रहती हैं तो आप गलत हैं।
हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर चाइल्ड हेल्थ एंड ह्यूमैन डेवेलपमेंट स्टडी में पाया गया है कि दिनभर घर में रहने वाली माताओं की तुलना में कामकाजी माताएं अधिक स्वस्थ व खुश रहती हैं।
यह अध्ययन 1,364 महिलाओं पर एक दशक तक किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना में मानव विकास एवं परिवार अध्ययन के प्रोफेसर व प्रमुख अध्ययनकर्ता चेरिल बुहलर के अनुसार पार्टटाइम काम करने वाली माताओं का स्वास्थ्य घरेलू माताओं की तुलना में अच्छा रहा। उनमें तनाव के लक्षण भी अपेक्षाकृत कम रहे।
पार्ट टाइम और फुल टाइम कामकाजी माताओं के स्वास्थ्य अथवा तनाव के लक्षणों में भी कोई अंतर नहीं देखा गया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 17:20